Telangana CEO on Jubilee Hills By-Election: तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) सी. सुदर्शन रेड्डी ने जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर अभी शीघ्र उपचुनाव होने की संभावना नहीं है. अगले एक-दो महीनों में इस संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं की जाएगी. बीआरकेआर (BRKR) भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए रेड्डी ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने अन्य राज्यों में उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की है, लेकिन जुबली हिल्स अभी इस सूची में शामिल नहीं है. यह सीट पूर्व विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के बाद खाली हुई थी.
हमने ECI को भेज दिया है विधानसभा का गजट नोटिफिकेशन- रेड्डी
रेड्डी ने कहा, “हमने विधानसभा का गजट नोटिफिकेशन ECI को भेज दिया है. अब आयोग को फैसला लेना है. फिलहाल, यहां उपचुनाव होने की संभावना नहीं दिख रही.” इसके साथ ही, उन्होंने चुनाव प्रक्रिया और मतदाता सुविधा को बेहतर बनाने के लिए भारतीय चुनाव आयोग की 21 नई पहलों के बारे में जानकारी दी.
अब 1500 से घटाकर 1200 कर दी गई प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर वोटरों की संख्या
मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) ने कहा कि अब प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या 1,500 से घटाकर 1,200 कर दी गई है. इसके साथ हाई-राइज और गेटेड कम्युनिटी जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में अधिक पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. मतदाताओं को सुविधा देने के लिए पोलिंग स्टेशन उनके घर से 2 किमी के दायरे में होंगे. इसके अलावा, पोलिंग बूथ के बाहर मोबाइल फोन जमा करने के लिए विशेष जोन बनाए जाएंगे. चुनाव प्रचार के लिए बूथ की दूरी 200 मीटर से घटाकर 100 मीटर कर दी गई है.
ECI ने तकनीकि सुधार के लिए लॉन्च किया ‘ECInet’ प्लेटफॉर्म
भारतीय चुनाव आयोग ने तकनीकी सुधार के तहत ‘ECInet’ नाम का एकीकृत प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो चुनाव आयोग के 40 से अधिक सेवाओं और एप्लिकेशन्स को जोड़ेगा. इसके अलावा, रजिस्ट्रार जनरल की मृत्यु रिकॉर्ड के साथ इंटीग्रेशन करके मृत मतदाताओं को स्वचालित रूप से सूची से हटाया जाएगा. साथ ही, देशभर में डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र (EPIC) की सफाई अभियान चलाया जाएगा, ताकि हर मतदाता का एक ही वोटर आईडी सुनिश्चित हो सके. हैदराबाद के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि ये सभी उपाय चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने और मतदाताओं की भागीदारी व विश्वास बढ़ाने के लिए किए गए हैं.
(रिपोर्ट- शेख मोहसिन)