Israel Iran War News Who will succeed Iran s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei if Israel assassinate him know

Israel Iran War: इजरायल के हमलों में अब तक ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने कई करीबियों आर्मी और खुफिया विभाग के अधिकारियों को खो दिया है. इजरायली हमलों में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर इन चीफ होसैन सलामी और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के हेड आमिर अली हाजीजादेह के अलावा खुफिया विभाग के चीफ मोहम्मद काजमी की मौत हो चुकी है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगर इजरायली हमलों में खामेनई की मौत हो जाती है तो कौन होगा ईरान का अगला सुप्रीम लीडर? ईरान का शासन संभालने वालों में कौन-कौन शामिल है?

मोजतबा खामनेई
मोजतबा खामनेई सुप्रीम लीडर के दूसरे बेटे हैं. 55 वर्षीय मोजतबा इस पद के सबसे बड़े दावेदार है. मोजतबा इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और ईरानी मौलवी प्रतिष्ठान से बराबर संपर्क में हैं. उन्होंने इस युद्ध में भी अपनी अहम भूमिका निभाई है. वो मीडिया व पब्लिक के बीच काफी कम ही दिखाई पड़ते हैं. कई जानकारों का कहना है कि खामेनेई अंदर ही अंदर अपने बेटे को ईरान की सत्ता संभालने के लिए तैयार कर रहे हैं.  

अली असगर हेजाजी
हेजाजी सुप्रीम लीडर खामेनई के ऑफिस में राजनीतिक सुरक्षा मामलों के डिप्टी हैं. हेजाजी पर्दे के पीछे रहकर ही काम करने के लिए जाने जाते हैं. रॉयटर्स ने उन्हें देश का सबसे शक्तिशाली खुफिया अधिकारी बताया है. ये रणनीतिक निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाते हैं.

मोहम्मद गोलपायेगानी
मोहम्मद गोलपायेगानी लंबे समय से खामेनेई के कार्यालय में चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर कार्यरत हैं और उनके सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में एक हैं. खामेनेई के बेहद भरोसेमंद माने जाने वाले मोहम्मद गोलपायेगानी को ईरानी प्रशासनिक व्यवस्था के काम करने के तरीके की व्यापक जानकारी है. 

अली अकबर वेलायती  
अली अकबर वेलायती ईरान के पूर्व विदेश मंत्री हैं और विदेश मामलों में खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार हैं. वेलायती को धार्मिक मामलों की गहरी समझ है और सरकार चलाने का भी सालों का अनुभव है.

कमाल खराजी
ईरान के पूर्व विदेश मंत्री कमाल खराजी विदेश संबंधी मामलों पर पर ईरान की रणनीतिक परिषद का नेतृत्व करते है. वो अंग्रेजी बोलने में माहिर हैं और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के कामकाज का भी अनुभव हैं. 

अली लारीजानी
अली लारीजानी ईरानी संसद के पूर्व अध्यक्ष और राज्य प्रसारण के पूर्व प्रमुख हैं. वो ईरान के एक प्रसिद्ध परिवार से ताल्लुक रखते हैं. लारीजानी खामेनई और ईरानी सिक्योरिटी फोर्सेज के काफी करीबी माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें:

तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में क्रोएशिया पहुंचे PM मोदी, जानें क्यों खास है ये दौरा

Leave a Comment