Israeli attacks on Lavizan area in tehran after ayatollah ali khamenei address iran supreme secret place

Iran Israeli War: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करारा जवाब दिया. उनके संबोधन के तुरंत बाद ही इजरायली वायुसेना ने तेहरान के लवीजान इलाके में हवाई हवाई हमले किये. लवीजान खामेनेई का गुप्त ठिकाना माना जाता है.

लवीजान इलाके में IDF ने किया हमला

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना में तेहरान के नोबोन्याद स्क्वायर को निशाना बनाया गया, जहां ईरानी रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय और कई कारखाने हैं. इजरायली सेना ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह तेहरान में सैन्य ठिकानों पर हमला कर रही थी उसी दौरान लवीजान इलाके में बमबारी हुई.

ईरानी आंतरिक सुरक्षा एजेंसी मुख्यालय के किया तबाह- IDF 

इजरायली सेना ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा दिशा-निर्देशों में स्कूल बंद करने और अन्य प्रतिबंधों को अनिवार्य किया गया है. इजरायली सेना ने कहा कि ये बदलाव 20 जून को रात 8 बजे तक प्रभावी रहेंगे. इजराइल के अनुसार IDF ने ईरानी आंतरिक सुरक्षा एजेंसी मुख्यालय को नष्ट कर दिया.

थोड़ी देर पहले ट्रंप को दी थी चेतावनी

खामेनेई के ठिकानो पर इजरायली डिफेंस फोर्स की ओर से यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब थोड़ी देर पहले ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देते कहा था कि ईरान सरेंडर नहीं करेगा. ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने अमेरिका को चेतावनी दी कि अमेरिकी सेना अगर इजराइली हमलों में शामिल हुई तो हम उन्हें ऐसा नुकसान पहुंचाएंगे कि वो सोच भी नहीं सकते हैं.

ट्रंप ने कहा था कि इजरायल सरेंडर करे

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ईरानी परमाणु स्थलों पर हमले में इजरायल का साथ देने और दूसरे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. ट्रंप ने ईरान को बिना शर्त सरेंडर करने की चेतावनी देते हुए कहा था, “अमेरिका को पता है कि ईरान के सर्वोच्च नेता कहां छिपे हैं. फिलहाल उनपर हमला नहीं करेंगे, लेकिन हमारा धैर्य धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहा है.”

ट्रंप की चेतावनी के बाद खामेनेई ने कहा कि ईरान सरेंडर नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि ईरान थोपी गई शांति या युद्ध को स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने यह भी दोहराया कि ईरान की सेनाएं पूरी तरह तैयार हैं और उन्हें सरकार और जनता दोनों का समर्थन प्राप्त है.

Leave a Comment