Donald Trump Asim Munir News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर अपना पुराना राग अलापा है. उन्होंने सीजफायर के लिए खुद को क्रेडिट देने के साथ-साथ पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर की जमकर तारीफ की. असीम मुनीर के साथ लंच करने से पहले ट्रंप ने कहा कि जनरल मुनीर ने पाकिस्तान की ओर से हालात को शांत करने में अहम भूमिका निभाई, जबकि भारत की तरफ से पीएम मोदी ने ऐसा किया.
डोनाल्ड ट्रंप ने की आसिम मुनीर की तारीफ
डोनाल्ड ट्रंप बुधवार (18 जून 2025) को व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की दोपहर के भोजन पर मेजबानी कर रहे हैं. उनसे पूछा गया कि पाकिस्तानी जनरल के साथ बैठक से वह कूटनीतिक रूप से क्या हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं? ट्रंप ने मुनीर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से इसे (युद्ध) रोकने में इस व्यक्ति का बहुत प्रभाव था. उनके बीच टकराव की जबरदस्त स्थिति थी और वे दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं. मैंने इस युद्ध को रुकवाया. मैंने कोई स्क्रिप्ट नहीं लिखी थी. मैंने दो बड़े देशों, बड़े परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध को रुकवाया.”
भारत नहीं स्वीकार करता मध्यस्थता- पीएम मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मंगलवार (17 जून 2025) को फोन पर करीब 35 मिनट तक हुई बातचीत में पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा कि भारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता है और न कभी स्वीकार करेगा. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद के अनुरोध पर सैन्य कार्रवाई रोकने पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच बातचीत शुरू हुई थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे पहले सीजफायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति ने 10 मई को की थी. इसके बाद से ट्रंप दावा करते आ रहे हैं कि उन्होंने संघर्ष रोकने पर सहमत न होने पर दोनों देशों के साथ व्यापार रोकने की धमकी देकर संघर्ष विराम समझौते में मध्यस्थता की. भारत ने हर बार ट्रंप के इस दावे को खारिज किया है.